Back to Top
Shobha De
2 Books
शोभा डे
वर्ष 1948 में महाराष्ट्र में जन्मी शोभा डे की शिक्षा दिल्ली और मुम्बई में हुई। मुम्बई के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से उन्होंने मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की और 1970 में पत्रकारिता जगत में क़दम रखा।
उन्होंने तीन चर्चित पत्रिकाओं—‘स्टारडस्ट’, ‘सोसायटी‘ और ‘सेलिब्रिटी’—की नींव रखी और उनका सम्पादन किया। ‘सन्डे’ और ‘मेगा सिटी’ पत्रिकाओं की वे सलाहकार सम्पादक रहीं।
शोभा डे आजकल स्वतंत्र लेखन में रत हैं। वे कई अख़बारों और पत्रिकाओं के लिए कॉलम लिखती हैं जिनमें प्रमुख हैं : ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’, ‘द स्टेट्समैन’, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘द वीक’। 1988 में उन्होंने अपना पहला बहुचर्चित उपन्यास ‘सोशलाइट इवनिंग्स’ लिखा था।