Author

Ramgopal Bajaj

0 Books

रामगोपाल बजाज

जन्म : 5 मार्च, 1940; बिहार।

समसामयिक आधुनिक भारतीय रंगमंच के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व। 1965 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं एशियन थियेटर इंस्टीट्यूट से अभिनय में विशेषज्ञता प्राप्त की और कालान्तर में रंगमंच के साथ-साथ, टेलीविज़न और सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय अभिनय-कार्य किया। आपने कविताओं के मंचन एवं पाठ की अपनी शैली विकसित की है। नाट्य-समीक्षक के रूप में साप्ताहिक हिन्दी पत्र ‘दिनमान’ से भी जुड़े रहे। वर्ष 1988 से 1994 तक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल के प्रमुख रहे। वर्ष 2018 में एशिया प्रशान्त क्षेत्र—रंग समुदाय की ओर से आपने पेरिस में विश्व रंगमंच दिवस सन्देश प्रस्तुत किया।

सम्मान : दिल्ली साहित्य कला परिषद् का ‘परिषद् सम्मान’ (1992), ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ (1996), ‘नांदिकार सम्मान’ (1998), ‘पद्मश्री सम्मान’ (2003) तथा ‘ब.व. कारंत स्मृति पुरस्कार’ (2011), ‘कालिदास सम्मान’ आदि।

All Ramgopal Bajaj Books
Back to Top