Author

Rajeev kumar

1 Books

राजीव कुमार

राजीव कुमार का जन्म 15 मई,1976 को ग्राम–माँची, जिला–सीतामढ़ी, बिहार में हुआ। उन्होंने कुछ दिनों तक दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में अध्यापन किया तथा कुछ समय के लिए मानविकी विद्यापीठ, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में परामर्शदाता, हिन्दी भी रहे। उनका एक कहानी-संग्रह ‘तेज़ाब’ प्रकाशित है जिसके लिए उन्हें वर्ष 2010 का ‘ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार’ प्रदान किया गया। ‘स्वयं प्रकाश : चुनी हुई कहानियाँ’ और ‘10 प्रतिनिधि कहानियाँ : असगर वज़ाहत’ का उन्होंने सम्पादन किया है। वे ‘बनास जन’ पत्रिका के अखिलेश और रवीन्द्र कालिया पर केन्द्रित विशेषांकों के अतिथि सम्पादक रहे हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और वेबसाइटों पर उनकी समीक्षाएँ, लेख प्रकाशित होते रहते हैं। कथालोचना में उनकी विशेष रुचि है।

Back to Top