Author
Raj Kumar Singh

Raj Kumar Singh

1 Books

राज कुमार सिंह

जन्म : 12 जनवरी, 1971; तत्कालीन इटावा (अब औरैया) जिले की बिधूना तहसील में। शिक्षा : मध्य एवं आधुनिक भारतीय इतिहास से एम.ए. (लखनऊ विश्वविद्यालय), एम.ए., पत्रकारिता (लखनऊ विश्वविद्यालय)।

कार्य : 1994 से पत्रकारिता। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में कई संस्थानों में कार्य किया। प्रिंट में ‘नवभारत टाइम्स’, लखनऊ में बतौर राजनीतिक सम्‍पादक कार्य किया। इसके अलावा ‘हिन्दुस्तान’ अख़बार के प्रयागराज संस्करण में स्थानीय सम्‍पादक, वाराणसी संस्करण में स्थानीय सम्‍पादक और लखनऊ संस्करण में उप-सम्‍पादक के तौर पर काम किया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ‘सहारा समय’ उत्तर प्रदेश और ‘न्यूज़-24’ चैनल में लखनऊ में ब्यूरो चीफ़ रहे। ‘वायस ऑफ़ इंडिया न्यूज़’ चैनल में लखनऊ में ब्यूरो चीफ़ और फिर स्थानीय सम्‍पादक के तौर पर काम किया। ‘न्यूज़ एक्सप्रेस’ चैनल में लखनऊ में पहले स्टेट हेड, फिर कोआर्डिनेटिंग एडिटर के तौर पर काम किया।

Back to Top