Praful Bidwai
1 Books
प्रफुल्ल बिदवई
प्रफुल्ल बिदवई (1949-2015) पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक लेखक और समाजकर्मी थे। उन्होंने 1972 में 'इकॉनोमिक एंड पॉलिटकल वीकली' से एक स्तम्भकार के रूप में पत्रकरिता शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने अनेक पत्रिकाओं और समाचारपत्रों में काम किया। 'द गार्डियन', 'द न्यू स्टेट्समेन' और 'सोसाइटी' (लंदन), 'द नेशन' (न्यूयार्क), 'ल मोंद दिप्लोमेतिक' (पेरिस) और 'इल मैनिफेस्तो' (रोम) में भी उनके अनेक लेख प्रकाशित हुए थे।
एक अनुभवी शान्ति योद्धा के रूप में उन्होंने भारत में परमाणु निःशस्त्रीकरण के लिए एक आन्दोलन 'मूवमेंट इन इंडिया फ़ॉर न्यूक्लियर डिसआर्मामेंट माइंड' शुरू किया जिसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में था। वह ‘इंटरनेशनल नेटवर्क फ़ॉर न्यूक्लियर डिसआर्मामेंट एंड पीस’ (भारत) के नेताओं में थे।
'द पालिटिक्स ऑफ़ क्लाइमेट चेंज एंड द ग्लोबल क्राइसिस : मोर्टगेजिंग अवर फ्यूचर' (ओरियंट ब्लैकस्वान, 2011) पुस्तक के लेखक प्रफुल्ल बिदवई अनेक पुस्तकों के सहलेखक भी रहे हैं। उन्होंने एम.एन.वी. नायर के साथ 'हिस्ट्री ऑफ़ द ट्रेड यूनियन मूवमेंट इन इंडिया, 1941-47' (भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद, 2005) का सह-सम्पादन भी किया था।