Author
Ozair E. Rahman

Ozair E. Rahman

1 Books

उजैर ई. रहमान

 

उजैर ई. रहमान (पूरा नाम : उजैर एहतेशाम रहमान) की पैदाइश भागलपुर, बिहार में 1949 में हुई। आपके वालिद वहाँ के सेंट्रल जेल में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के ओहदे पर फ़ायज़ थे तो आपकी इब्तदाई तालीम भी वहीँ हुई। बाद में पटना यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी अदब में तालीम मुकम्मल की और फिर दिल्ली 21 साल की उम्र में क़िस्मत आजमाने आए। 1970 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबन्धु कॉलेज में अंग्रेज़ी के लेक्चरर मुक़र्रर हुए और पढ़ना-पढ़ाना कुछ ऐसा रास आया कि एसोशिएट प्रोफ़ेसर 29 साल रहकर 2014 में रामानुजन कॉलेज से रिटायर हुए। दो बार सिविल सर्विस की जॉब हासिल की मगर पढ़ने-पढ़ाने का शौक़ ही हावी रहा।

शायरी का शौक़ तो था लेकिन कुछ लिखने का ख़याल बहुत देर से आया। अब जो आया है तो ‘यादों के आईने में’ आपकी नज़र है!

Back to Top