Nand Kishore Tirkha
1 Books
नन्दकिशोर त्रिखा
डॉ. नन्दकिशोर त्रिखा ने बी.एससी., एम.ए., जे.डी. (यू.के.), पीएच.डी. की उपाधि हासिल की है। उन्होंने बत्तीस वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता में सक्रिय रहने के उपरान्त देश के प्रथम पत्रकारिता विश्वविद्यालयमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता संकाय के अध्यक्ष और वरिष्ठ प्राध्यापक रहे। डॉ. त्रिखा छह वर्ष भारतीय प्रेस परिषद् के भी सदस्य रहे।
उन्होंने 1963 से देश के अग्रणी राष्ट्रीय दैनिक ‘नवभारत टाइम्स’ में विशेष संवाददाता, वरिष्ठ सहायक-सम्पादक, राजनयिक प्रतिनिधि और स्थानीय सम्पादक के वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। उससे पूर्व वे संवाद समिति ‘हिन्दुस्थान समाचार’ के काठमांडू (नेपाल), ओड़िसा और दिल्ली में ब्यूरो प्रमुख और सम्पादक रहे। अपने इस लम्बे पत्रकारिता-जीवन में उन्होंने देश-विदेश की ज्वलन्त समस्याओं पर हज़ारों लेख, टिप्पणियाँ, सम्पादकीय, स्तम्भ और रिपोर्ताज लिखे। पत्रकारिता की कोई विधा नहीं जो उनकी क़लम से अछूती रही हो।
देश के अनेक विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता विभागों में अतिथि अध्यापक के रूप में शिक्षण देने का ख़ासा अनुभव रखनेवाले डॉ. त्रिखा ने ‘लन्दन टाइम्स’ के थामसन फ़ाउंडेशन की फ़ेलोशिप पर उच्च पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया। संविधान एवं संसदीय प्रक्रियाओं के विषय में उनका विशेष अध्ययन रहा। डॉ. त्रिखा ने पत्रकारीय कार्य के सिलसिले में सम्पूर्ण भारत तथा अन्य कई देशों का व्यापक भ्रमण किया है। देश के विभिन्न साहित्यिक व पत्रकारिता पुरस्कारों से भी वे सम्मानित किए गए।
निधन : 15 जनवरी, 2018