Mario Vargas Llosa
1 Books
मारियो वार्गास ल्योसा
पत्रकार, निबन्धकार व राजनीतिज्ञ मारियो वार्गास ल्योसा का जन्म 1936 में पेरु में हुआ था। अपने साहित्यिक लेखन से अन्तरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित करनेवाले वे लातिन अमरीका के अग्रणी और चर्चित लेखकों में से एक हैं। उनके बीस से अधिक उपन्यास, तीन कहानी-संग्रह, तीन नाटक, और दस निबन्धात्मक पुस्तकों के अलावा पत्रकारिता से जुड़ा लेखन तीन खंडों में अलग से प्रकाशित है। ‘दि टाहम ऑफ़ दि हीरो’, ‘ग्रीन हाउस’, ‘आंट ज्यूलिया एंड दि स्क्रिप्ट राइटर’, ‘द स्टोरीटेलर’ आदि उपन्यास खासे चर्चित रहे हैं। कई अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कारों से विभूषित जिनमें स्पेन का सर्वोच्च ‘निगुअल डी सर्वान्तेस प्राइज’ भी शामिल है।
आलोचक हैरोल्ड ब्लूम द्वारा ल्योसा का उपन्यास ‘दि वॉर ऑफ़ दि एंड ऑफ़ दि वर्ल्ड’ पाश्चात्य साहित्य की प्रमुख कृतियों की सूची में शामिल किया गया।
ज़बरदस्त वैविध्य, भाषायी बेबाकपन, हास्य और तल्खी का सामंजस्य आपकी विशेषता है। लेखन व पत्रकारिता के अतिरिक्त आप राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। 1990 में सेंटर राइट फ़्रेन्टे डेमोक्रेटिको पार्टी की ओर से पेरु के राष्ट्रपति चुनाव के लिए खड़े हुए थे।
वर्ष 2010 के ‘नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित।