Author
Mahima Mehta

Mahima Mehta

1 Books

महिमा मेहता

3 जुलाई, 1932 को मध्य प्रदेश के सैलाना ज़िले में जन्मीं श्रीमती महिमा मेहता ने समाजशास्त्र विषय से एम.ए. की शिक्षा ग्रहण की। तदुपरान्त किदवई गर्ल्स कॉलेज, प्रयागराज उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता के पद पर अध्यापन कार्य किया।

साहित्य में रुचि रखनेवाली महिमा मेहता ने ‘उत्सव पुरुष : नरेश मेहता’ की रचना की।

लेखिका के शब्दों में ‘परछाइयाँ’ पुस्तक से जीवन-प्रसंगों को सँजोने का प्रयास है। ‘यदि मैं ऐसे उदात्त चरित्रों के साथ अंशमात्र भी न्याय कर सकी तो यह मेरे प्रयास की सार्थकता होगी। क्योंकि मुझे निरन्तर अपनी सार्थकता का बोध रहा है।

Back to Top