Author

Lala Jagdalpuri

0 Books

लाला जगदलपुरी

लाला जगदलपुरी का जन्म 17 दिसम्‍बर, 1920 को जगदलपुर में हुआ था। उनका लेखन-कर्म सन् 1936 में लगभग सोलह वर्ष की आयु से प्रारम्भ हो गया था। वे मूल रूप से कवि थे। उनकी प्रमुख कृतियाँ हैं—‘मिमियाती ज़िन्दगी दहाड़ते परिवेश’, ‘पड़ाव’, ‘हमसफ़र’, ‘आंचलिक कविताएँ’ (कविता-संग्रह); ‘हल्बी लोककथाएँ’, ‘बस्तर की लोककथाएँ’, ‘वन कुमार और अन्य लोककथाएँ’, ‘बस्तर की मौखिक कथाएँ’ (लोककथा-संग्रह); ‘हल्बी पंचतंत्र’, ‘प्रेमचन्द चो बारा कहानी’, ‘बुआ चो चीठीमन’, ‘रामकथा’ (अनुवाद); ‘बस्तर : इतिहास एवं संस्कृति’, ‘बस्तर : लोककला-संस्‍कृति प्रसंग’, ‘बस्तर की लोकोक्तियाँ’ (इतिहास और संस्‍कृति) आदि। लाला जी नाटककार, रंगकर्मी एवं पत्रकार भी थे। वे ‘अक्षर आदित्‍य सम्‍मान’, ‘पं. सुन्‍दरलाल शर्मा साहित्‍य सम्‍मान’ सहित अनेक पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किए गए। 14 अगस्‍त, 2013 को उनका निधन हुआ।

All Lala Jagdalpuri Books
Not found
Back to Top