Author
Lakshmidhar Malviya

Lakshmidhar Malviya

1 Books

लक्ष्मीधर मालवीय

जन्‍म : 27 जनवरी, 1934

शिक्षा : ए.ए., डी.फ़िल्., इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय।

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय, राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय में अध्‍यापन के बाद सन् 1966 से 1990 तक ओसाका गाइकोकुगो दाइगाकु, ओसाका विश्‍वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफ़ेसर रहे। अवकाश प्राप्ति के बाद क्योटो विश्वविद्यालय में सात साल तक तुलनात्मक संस्कृति पढ़ाया। 

प्रमुख कृतियाँ : ‘किसी और सुबह’, ‘रेतघड़ी’, ‘दायरा’, ‘यह चेहरा क्‍या तुम्‍हारा है’  (उपन्‍यास); ‘हिम उजास’, ‘शुभेच्छु, ‘फंगस’, ‘मक्रचाँदनी’, ‘स्फटिक’, ‘आइसबर्ग’; ‘देव ग्रन्‍थावली’ (शोध-प्रबन्‍ध); ‘लाई हयात आए’, ‘कजा ले चली चलें’ (आत्मकथा); ‘श्रीपति मिश्र ग्रन्‍थावली’, ‘देव ग्रन्‍थावली’, ‘बिहारीदास की सतसई’, ‘उमराव कोश’, ‘शब्दों का रास’ (सम्‍पादन)।

निधन : 10 मई, 2019

Back to Top