Author
Kusum Jain

Kusum Jain

0 Books

कुसुम जैन

मूलतः कवयित्री कुसुम जैन का पहला काव्य-संग्रह ‘सच के साये में’ 1987 में प्रकाशित हुआ, फिर उनकी इकतीस कविताओं का बांग्ला संस्करण ‘रूटी ओ कोबिता’, जिसका अनुवाद कमलेश सेन ने किया था, का प्रकाशन 1998 में हुआ।

इसी बीच 1996 में आपने स्वीडिश लेखक टॉमस एंडर्सन व गीतेश शर्मा के साथ मिलकर पुस्तक ‘डबल फ़ैंटासी’ लिखी जिसका स्वीडिश अनुवाद ‘डुब्ला वार्ल्डर’ शीर्षक से प्रकाशित और चर्चित हुआ।

वर्षों से आप ‘जन-संसार’ से सहयोगी सम्पादक के रूप में जुड़ी हैं तथा इसके अन्तर्गत ‘महानगर 77’, ‘नवलेखन’, ‘राहुल : मन्‍थन एवं चिन्तन’, ‘युवा : दृष्टि और दिशा’ आदि कई महत्त्वपूर्ण ग्रन्‍थों का आपने सम्पादन किया।

कवयित्री होने के साथ-साथ आप एक सक्रिय समाजकर्मी भी हैं। महिला संगठन ‘विमेन्स सहयोग’ की अध्यक्ष होने के अलावा संगठन द्वारा प्रकाशित वार्षिक त्रिभाषी पत्रिका की आप सम्पादक भी हैं।

All Kusum Jain Books
Not found
Back to Top