Facebook Pixel
Author

Kunal Ray

1 Books

कुणाल रे

कुणाल रे का कला एवं संस्कृति से गहरा साबका है। इन विषयों पर अखबारों एवं डिजिटल माध्यमों में निरन्तर लिखते रहते हैं और अपने बेबाक विचार प्रकट करते हैं। ‘शब्द और संगीत : अनरैवेलिंग सॉन्ग-टेक्स्ट इन इंडिया’ किताब का 2019 में सह-सम्पादन किया है। फ़िलहाल फ्लेम यूनिवर्सिटी, पुणे में पढ़ाते हैं।

ई-मेल : kunalray06@gmail.com

Back to Top