Author

Krishn Bihari Noor

1 Books

फ़ज़ल नक़वी के शागिर्द और उर्दू, हिन्दी दोनों ज़बानों के माहिर नूर साहब साहित्यिक हल्क़ों में अपनी ग़ज़ल के लिए ख़ासे मशहूर थे। उनका जन्म 8 नवम्बर, 1926 को ग़ौस नगर, लखनऊ में हुआ। उनकी शायरी की पाँच किताबें शाए हुईं, जिनमें 'दुख-सुख', 'तपस्या', 'समुन्दर मेरी तलाश में', 'हुसैनियत की छाँव में' और 'तजल्ली-ए-नूर' शामिल हैं। 30 मई, 2003 को उन्होंने ग़ाज़ियाबाद में आख़िरी साँस ली।

Back to Top