Kedar
1 Books
केदार
केदार उपनाम से साहित्य-सृजन करने वाले केदारनाथ सिंह को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के सबसे छोटे सुपुत्र होने का गौरव प्राप्त है। उनका जन्म 13 फरवरी, 1938 को सिमरिया, बेगूसराय (बिहार) में हुआ था। साहित्यिक संस्कार उन्हें विरासत में मिले हैं और अपने जीवन का सर्वाधिक भाग उन्होंने एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समाज के निर्माण में लगाया है। इसका एक उदाहरण है, राष्ट्रकवि दिनकर का जन्म-स्थान होने के कारण एक सांस्कृतिक तीर्थ का स्वरूप ग्रहण कर चुके सिमरिया में दिनकर जी की स्मृति को समर्पित एक भव्य संग्रहालय और स्मारक का निर्माण। साहित्यिक-सांस्कृतिक उन्नयन के कार्यों और अपनी रचनात्मक अभिरुचियों को मूर्त रूप देने की दिशा में वे आज भी निरन्तर सक्रिय हैं।
उनकी प्रकाशित कृतियाँ हैं—‘आँका सूरज, बाँका सूरज’, ‘थोड़ा-थोड़ा पुन्न, थोड़ा-थोड़ा पाप’ (कविता-संग्रह); ‘सिमरिया-स्तवन’ (काव्य-संस्मरण) और ‘आँखों में नाचते दिन’ (राष्ट्रकवि दिनकर : अन्तरंग संस्मरण)।