Back to Top
Kanakdas
1 Books
कनकदास
कनकदास का जन्म कर्णाटक में धारवाड़ ज़िले के बंकापुर गाँव में बीर गौडा और बचम्मा के गड़रिया परिवार में हुआ था।
कनकदास महान सन्त कवि, दार्शनिक, संगीतकार तथा वैष्णव मत के प्रचारक थे। उनकी गणना आचार्य माधव के अनुयायियों में होती है जिनमें मुख्य नाम नरहरि तीर्थ, श्रीपाद तीर्थ, व्यास तीर्थ, वादि राज, पुरन्दर दास, राघवेन्द्र तीर्थ, विजय दास, गोपाल दास आदि हैं। ये सभी परम ज्ञानी सन्त थे।