Back to Top
Kamlakar Sontakke
0 Books
कमलाकर सोनटक्के
कमलाकर सोनटक्के ने 1966 में रा.ना.वि. से निर्देशन में डिप्लोमा प्राप्त किया। अगले वर्ष वे रा.ना.वि. रंगमंडल में कलाकार के रूप में आ गए तथा बहुत से महत्त्वपूर्ण नाटकों में अभिनय किया। अभिनेता, निर्देशक, प्रेक्षक सोनटक्के मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और बाद में साउथ सेंट्रल जोन नागपुर के डायरेक्टर होने के अतिरिक्त नेहरू केन्द्र के सांस्कृतिक निर्देशक भी रहे।
All Kamlakar Sontakke Books