Back to Top

Gangadhar Mahambre
1 Books
गंगाधर महाम्बरे
गंगाधर महाम्बरे मराठी के सुप्रसिद्ध कवि और ललित-लेखक के रूप में जाने जाते रहे। फ़िल्म जगत से वे जुड़े रहे और लोकप्रिय रहे। ‘मौलिक मराठी चित्र-गीत’ नामक उनकी पुस्तक बहुत चर्चित रही। इस पुस्तक को भारतीय सिनेमा पर सर्वोत्कृष्ट पुस्तक के रूप में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के कर कमलों द्वारा ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
All Gangadhar Mahambre Books