Author

Dr. Archana Singh

1 Books

डॉ . अर्चना सिंह

डॉ . अर्चना सिंह गोविन्द बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान , इलाहाबाद में संकाय सदस्य है । वे दलित , आदिवासियों , घुमंतू समुदायों व अल्पसंख्यक वर्ग की स्त्रियों से जुड़े मुद्दों पर लगातार कार्य कर रही है । उनका अध्ययन विशेष रूप से जाति , वर्ग व जेंडर के अन्तर्सम्बन्ध से उपजे वर्चस्व का इन स्त्रियों द्वारा प्रतिरोध को दर्ज करता है । वे लगातार जेंडर सेंसिटिविटी के मुद्दे पर पुलिस , प्रशासकों , प्रध्यापकों और छात्रों को संवेदनशील बनाने की कार्यशालाओं को संबोधित करती रही है । ये जेंडर , मुक्ति और भक्ति - काल के लोक वृत्त में स्त्रियों की भूमिका , आधुनिक भारत में दलित स्त्रियों के दैनन्दिन जीवन के अनुभवों और उसके सामाजिक राजनीतिक परिदृश्यों पर विभिन्न परियोजनाओ का संचालन करती रहती हैं । इस समय वे उत्तर भारत में वंचित समुदायों की स्त्रियों में उभरते नेतृत्व और समाज में इस नेतृत्व की स्वीकार्यता पर कार्य कर रही है ।

Back to Top