Chandra Shekhar Varma
1 Books
चन्द्र शेखर वर्मा
चन्द्र शेखर वर्मा का जन्म 26 जून, 1967 को लखनऊ में हुआ। उन्हें साहित्य विरासत में मिला है। वह हिन्दी के मूर्धन्य साहित्यकार
श्री भगवतीचरण वर्मा के पौत्र और प्रसिद्ध लेखक श्री धीरेन्द्र वर्मा के पुत्र हैं। उनकी आरम्भिक शिक्षा लखनऊ के कॉल्विन ताल्लुक़ेदार कॉलेज में हुई और तत्पश्चात उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। जाने-माने वक्ता और मोटिवेटर चन्द्र शेखर वर्मा हिन्दी, अंग्रेज़ी और उर्दू तीनों भाषाओं के जानकार हैं। उनकी उर्दू ग़ज़लें रेख़्ता पर प्रकाशित हो चुकी हैं। उनका अंग्रेज़ी उपन्यास ‘कॉर्नर्स ऑफ़ ए स्ट्रेट लाइन’ बेस्टसेलर रहा है। ‘चौदह लेफ़्ट-चौदह राइट’ हिन्दी में उनकी पहली कृति है।
वे फ़िलहाल एमिटी विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं और अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं।
सम्पर्क : chandrashekharvarma@yahoo.com