Bharti Kumari Rai
0 Books
भारती कुमारी राय
डॉ. भारती कुमारी राय का जन्म १९५८ ई. में कलकत्ता ( कोलकाता ) में हुआ. अपने पैत्रिक स्थान बैरगनिया ( बिहार ) में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत समस्तीपुर अवं दरभंगा में एम. ए. तक की शिक्षा प्राप्त की. इलाहबाद विश्वविद्यालय से प्राचीन इतिहास, संस्कृत एवं पुरातत्व विभाग में अपना शोध-कार्य पूरा कर पी.एच.डी. डिग्री प्राप्त की. १९८८ ई. में प्रयाग विश्वविद्यालय के पत्राचार संसथान में कई महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए, फिर १९८८ ई. में ही एस.डी. खन्ना डिग्री कोलेज में लेक्चरर के पद पर नियुक्त हुईं. तदुपरांत वे अपने पति के पास अमेरिका चली गयीं. जहाँ उन्होंने कलवर स्टाक्टन कॉलेज, मिजुरी, अमेरिका में भारतीय इतिहास, अफ्रीकन इतिहास एवं विश्व सभ्यता के इतिहास का अध्यापन किया, तदुपरांत जान्संस म्युसियम, कार्नेल में शोध कार्य किया. डॉ. राय ने अमेरिका में कंप्यूटर के क्षेत्र में भी उच्च- शिक्षा ग्रहण की. सम्प्रति वे वहीँ Quality Analyst के पद पर कार्यरत हैं.