Balram Shukla
0 Books
बलराम शुक्ल
डॉ. बलराम शुक्ल का जन्म 19 जनवरी, 1982 में गोरखपुर के सोहरौना राजा नामक गाँव में हुआ। फ़िलहाल वह दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में प्राध्यापक हैं। इनका स्नातक पर्यन्त अध्ययन गोरखपुर विश्वविद्यालय से तथा स्नातकोत्तर एवं शोध दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्पन्न हुआ। इनका शोधकार्य व्याकरण दर्शन तथा भाषा विज्ञान से सम्बन्धित है। संस्कृत के अतिरिक्त इन्होंने फ़ारसी में भी स्नातकोत्तर की उपाधि ली है तथा अरबी भाषा के उच्चतर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम को भी उत्तीर्ण किया है।
डॉ. शुक्ल संस्कृत तथा फ़ारसी दोनों भाषाओं के कवि हैं। 'परीवाह:’, 'लघुसन्देशम्’ तथा 'कवितापुत्रिकाजाति:’ शीर्षकों से इनके 3 संस्कृत कविता-संग्रह प्रकाशित हैं। भाषाविज्ञान तथा संस्कृत साहित्य सम्बन्धी अन्य विषयों पर इनकी 4 और पुस्तकें भी प्रकाशित हैं। संस्कृत तथा फ़ारसी साहित्य का पारस्परिक अनुवाद इनकी अकादमिक गतिविधियों में से एक है।
डॉ. शुक्ल भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2013 में 'बादरायण व्यास सम्मान’ से सम्मानित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त इन्हें उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा 'कालिदास सम्मान’ तथा मन्दाकिनी-विद्वत्-परिषद् द्वारा 'विद्यासागर’ की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।
ई-मेल : shuklabalram82@gmail.com