Author
Aparna Venu

Aparna Venu

1 Books

अपर्णा वेणु

अपर्णा वेणु का जन्म 27 अप्रैल, 1986 को हुआ। उन्होंने कालिकट विश्वविद्यालय, केरल से एम. ए. और एम. फिल. (हिन्दी) किया। कोच्चिन विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, केरल से पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की।

‘भारत का स्त्रीवादी रंगमंच : हिन्दी और मलयालम के विशेष सन्दर्भ में’ विषय पर उन्होंने शोध किया है। हिन्दी एवं मलयालम की विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में उनके आलेख आदि प्रकाशित हुए हैं। समकालीन एवं पारम्परिक रंगमंच, तुलनात्मक अध्ययन, विविध अस्मितामूलक विमर्श आदि विषयों में उनकी विशेष रुचि।

वे केरल के शास्त्रीय संस्कृत रंगमंच कूटियाट्टम, विशेषकर नंङ्यारम्मकूत्त में पारम्परिक रूप से प्रशिक्षा प्राप्त अभिनेत्री हैं।

सम्प्रति : सरकारी कॉलेज, तोलनूर, पालक्काड के हिन्दी विभाग में अतिथि प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत।

Back to Top