Author
Anshu Malviya

Anshu Malviya

1 Books

अंशु मालवीय

अंशु मालवीय का जन्म 12 जुलाई, 1971 को इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया है। तक़रीबन पैंतीस वर्षों से सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय हैं। शहरी ग़रीबों एवं असंगठित कामगारों की मज़दूरी और आवास के मुद्दों पर विशेष रूप से काम किया। साम्प्रदायिकता, जाति और जेंडर के मुद्दों पर कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक हस्तक्षेप।

उनकी प्रकाशित कृतियाँ ‌हैं—‘दक्खिन टोला’, ‘तिनगोड़वा’, ‘ये दुःख नहीं है तथागत’ (कविता-संग्रह); ‘नार्को टेस्ट’ (लम्बी कविता); ‘शहर और सपना’ (शहरी ग़रीबी और झोपड़पट्टियों का अध्ययन)। इसके अतिरिक्त शहरी ग़रीबी एवं आवास और भोजन के अधिकार पर दस पुस्तिकाएँ भी प्रकाशित हैं।

Back to Top