Acharya Nanddulare Vajpeyi
0 Books
आचार्य नन्ददुलारे वाजपेयी
जन्म : 14 सितम्बर, 1906; उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
हिन्दी के साहित्यकार, पत्रकार, सम्पादक, आलोचक और अन्त में प्रशासक भी रहे। छायावादी कविता के शीर्षस्थ आलोचक के रूप में प्रसिद्ध।
प्रारम्भिक शिक्षा हजारीबाग में सम्पन्न हुई। आगे की पढ़ाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पूरी की। कुछ समय ‘भारत’ के सम्पादक रहे। इसके बाद उन्होंने काशी नागरीप्रचारिणी सभा में ‘सूरसागर’ का तथा बाद में गीता प्रेस, गोरखपुर में ‘रामचरितमानस’ का सम्पादन किया। वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्राध्यापक रहे तथा सागर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष भी रहे। आगे चलकर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के उपकुलपति नियुक्त हुए।
प्रमुख कृतियाँ : ‘हिन्दी साहित्य : बींसवीं शताब्दी’, ‘जयशंकर प्रसाद’, ‘प्रेमचन्द : साहित्यिक विवेचन’, ‘आधुनिक साहित्य’, ‘नया साहित्य : नये प्रश्न’, ‘महाकवि सूरदास’, ‘कवि निराला’,‘सुमित्रानंदन पंत।
निधन : 21 अगस्त, 1967; उज्जैन।