नाम: मोहम्मद इदरीस ‘अम्बर बहराइची’। जन्म: 05 जुलाई, 1949; सिकन्दरपुर, बहराइच, (उ.प्र.) शिक्षा: एम.ए. (भूगोल), पत्रकारिता में डिप्लोमा।
प्रादेशिक प्रशासनिक सेवा, उ.प्र. के वरिष्ठ सदस्य के रूप में कई स्थानों पर उपज़िलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, ज़िला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व), संयुक्त सचिव, ऊर्जा, उ.प्र. सरकार, सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण। सम्प्रति, सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ.प्र.।
सदस्य उर्दू उपसमिति, के.के. बिड़ला फाउंडेशन, नई दिल्ली, (2001 से 2002 तक), सदस्य, एडवाइज़री बोर्ड (उर्दू), साहित्य अकादमी, दिल्ली।
कृतियाँ: इक़बाल एक अध्ययन (हिन्दी) 1985; महाभिनिष्क्रमण (उर्दू) 1987; दूब (उर्दू) 1990 (ग़ज़लों और नज़्मों का संग्रह); सूखी टहनी पर हरियल (उर्दू) 1995 (नज़्मों का संग्रह) - इस पर साहित्य अकादमी दिल्ली का सन् 2000 का पुरस्कार मिला; लमयाती नजीरूका फ़ी नज़रिन (उर्दू) 1946 - (पैगम्बर साहब के जीवन एवं शिक्षाओं पर आधारित); संस्कृत शेरियात (उर्दू) 1999; ख़ाली सीपियों का इजि़्तराब (उर्दू) (ग़ज़लों का संग्रह-2000); संस्कृत बूतीक़ा - चंद जिहात - 2003
पुरस्कार एवं सम्मान ः विवेकानन्द पुरस्कार (दिलीप धमेन्द्रस्मृति संस्थान रायबरेली द्वारा) 1986-इक़बाल एक अध्ययन पर; मानस संगम सम्मान, कानपुर-1987; कलाश्री सम्मान, लखनऊ-1992; इम्त्यिाज़-ए-मीर पुरस्कार-1993 (मीर अकादमी लखनऊ); 5. निराला सम्मान-1994 (डलमऊ, रायबरेली); नवा-ए-मीर पुरस्कार- 1997 (मीर अकादमी लखनऊ); उर्दू अकादमी उ.प्र. द्वारा आजीवन उपलब्धियों हेतु पुरस्कार, 1999; साहित्य अकादमी नई दिल्ली पुरस्कार-2000 (उर्दू); राग़िब पुरस्कार-2000 रायबरेली; साहित्य सारस्वत पुरस्कार-2001, हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग (इलाहाबाद); साक़िब ग़ज़ल पुरस्कार-2001, लखनऊ।